scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशयूक्रेन से 16 हजार भारतीय वापस लाये गये : केंद्रीय मंत्री

यूक्रेन से 16 हजार भारतीय वापस लाये गये : केंद्रीय मंत्री

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, सात मार्च (भाषा) विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने सोमवार को कहा कि केंद्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक लगभग 16,000 भारतीयों को वापस लाने में सफल रहा है और उम्मीद है कि बाकी लोगों को भी आने वाले दिनों में निकाल लिया जाएगा।

केरल के संक्षिप्त दौरे पर आये मुरलीधरन ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में करीब 3,000 भारतीय यूक्रेन के पड़ोसी देशों में हैं और उन्हें भारत वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘यूक्रेन में छात्रों सहित लगभग 20,000 भारतीय नागरिकों में से, हम अब तक 16,000 से अधिक लोगों को निकालने में कामयाब रहे हैं । लगभग 3,000 भारतीय अब भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में हैं। यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी प्रांत, सूमी में लगभग 600 छात्र हैं ।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास ने भारतीयों छात्रों को तैयार रहने के लिये कहा है ।

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘दूतावास उन्हें निकालने के लिए सभी इंतजाम कर रहा है। जब से संघर्ष शुरू हुआ है, हम लगभग 80 प्रतिशत भारतीयों को वहां से निकालने में सक्षम हुये हैं। आने वाले दिनों में, बाकी फंसे लोगों को भी वापस लाया जाएगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे संकेत हैं कि यूक्रेन के चार शहरों में युद्धविराम की घोषणा की जा सकती है और भारत के नागरिकों के सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए दोनों पक्षों के साथ बातचीत जारी है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments