scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशराजभवन के 16 कर्मचारी को कोविड, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आए

राजभवन के 16 कर्मचारी को कोविड, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आए

कोश्यारी ने बयान जारी कर कहा है, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैंने अपनी जांच कराई है जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं. ’

Text Size:

मुंबई: अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्य और अराध्या को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर बताया है कि उनकी मां दुलारी खेर और उनके भाई राजू का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है. हालांकि अनुपम खेर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन के 16 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण के मामले ढाई लाख से भी अधिक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 7800 से अधिक मामले सामने आए हैं.

राजभवन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह स्व पृथकवास में हैं.

कोश्यारी ने एक बयान में कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया है. मैंने संबद्ध जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं. ’

उन्होंने कहा कि वह सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे नियमों का का सख्ती से पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि राजभवन के जो कर्मचारी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें वहीं पर उनके आवासीय परिसर में पृथक कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यदि राजभवन प्रशासन ने उन्हें संस्थागत पृथक-वास में रखने को कहा, तो उन्हें वहां भेज दिया जाएगा.

अधिकारी ने कहा, ‘बृहन्मुंबई महानरगपालिका के डी वार्ड को संक्रमण मुक्त किया गया है और राजभवन परिसर को भी समय-समय पर संक्रमण मुक्त किया गया है. यदि जरूरत पड़ी तो बीएमसी अपने स्वास्थ्य कर्मियों को राजभवन में चिकित्सकों की सहायता के लिये उपलब्ध कराएगा.’

अधिकारी ने बताया कि राजभवन के दो कर्मचारी हाल ही में संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद 100 अन्य कर्मचारियों की जांच कराई गई जिनमें से 14 लोग संक्रमित पाए गए. इससे संक्रमितों की कुल संख्या 16 हो गई. सूत्रों ने बताया कि संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोनावायरस से संक्रमित


पिछले 24 घंटे में आए 7,827मामले और 173 मरीजों की हुई मौत

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 तक पहुंच गई.

विभाग ने एक बयान में कहा कि इस घातक वायरस के कारण 173 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 10,289 तक जा पहुंचा.

इसके मुताबिक, रविवार को कुल 3,340 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही अब तक राज्य में 1,40,325 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

राज्य में अब तक 13,17,895 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, राज्य में फिलहाल 1,03,813 मरीजों का इलाज चल रहा है.

share & View comments