scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशजयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण होटल क्लार्क आमेर में शुरू

जयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण होटल क्लार्क आमेर में शुरू

Text Size:

जयपुर, 10 मार्च (भाषा) जयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण होटल क्लार्क आमेर में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गीत और इंडियन फ्यूज़न बैंड के लीड गायक उज्वल नागर की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।

इस अवसर पर महोत्सव के प्रोड्यूसर और टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा कि 5 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘हाइब्रिड महोत्सव’ (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाकर) का यह पहला साल है। महोत्सव का पहला हिस्सा पांच से नौ मार्च तक ऑनलाइन आयोजित हुआ, दूसरा हिस्सा 10 से 14 मार्च तक ऑुलाइन आयोजित किया जा रहा है।

लेखक, इतिहासकार और महोत्सव के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर यकीनन सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और ‘परफॉर्मिंग आर्टस’ के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा था, लेकिन अब फिर से खड़े होने का वक्त आ गया है।

महोत्सव के 15वें संस्करण में आयोजित एक सत्र में पुर्तगाली राजनेता और लेखक ब्रूनो मकाएस ने अपनी किताब ‘जिओपॉलिटिक्स फॉर द एंड टाइम’ पर चर्चा की। पूर्व राजनयिक और लेखक नवतेज सरना से संवाद में मकाएस ने विश्व की बदलती राजनीति के भविष्य पर अपना विचार रखा।

एक अन्य सत्र में पूर्व आईएफएस अधिकारी व राजदूत लक्ष्मी पुरी और माइका के प्रमुख शैलेन्द्र राज मेहता ने पुरस्कृत डेटा पत्रकार रुक्मिणी एस. की किताब ‘‘होल नम्बर एंड हाफ द ट्रुथ’’ पर चर्चा की।

एक अन्य सत्र में जानी-मानी लेखिका और जयपुर साहित्य महोत्सव की संस्थापक और सह-निदेशक तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नमिता गोखले के उपन्यास ‘‘द ब्लाइंड मेट्रीआर्च’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन किया।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments