scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशझारखंड के सिमडेगा में 155 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद, चार गिरफ्तार

झारखंड के सिमडेगा में 155 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद, चार गिरफ्तार

Text Size:

सिमडेगा, 17 जून (भाषा) झारखंड के सिमडेगा जिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का 155 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) बरामद किया गया है।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौरभ ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उनके अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘उप-संभागीय पुलिस अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और रविवार को सघन जांच अभियान के दौरान गांजा ले जा रहे वाहन को पकड़ लिया गया।’

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments