scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशकेरल और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के क्रमश: 15184 एवं 896 नये मामले सामने आये

केरल और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के क्रमश: 15184 एवं 896 नये मामले सामने आये

Text Size:

दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) केरल और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के क्रमश: 15184 एवं 896 नये मामले सामने आये हैं । इसके अलावा जम्मू कश्मीर एवं सिक्किम में भी क्रमश: 458 एवं 31 नये मामले सामने आये हैं । संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने इसकी जानकारी दी ।

केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15184 नये मामले सामने आये जबकि 427 लोगों की मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 6396247 और 62053 हो गयी है ।

बयान में कहा गया है कि राज्य में शुक्रवार से अब तक 38819 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 6152076 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 181347 हो गयी है ।

इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 896 नये मामले सामने आये जबकि छह लोगों की मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 23,12, 029 और 14,694 हो गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि बयान में कहा गया है कि राज्य में 8,849 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 22,72,881 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 24,454 हो गयी है ।

उधर, जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 458 नये मामले सामने आये जबकि तीन और लोगों की मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 4,50,331 और 4,744 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,39,332 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 6255 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार से अब तक म्यूकरमाइकोसिस के 51 नये मामले सामने आये हैं ।

सिक्किम सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38,927 हो गयी है। प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 437 पर स्थिर है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी 464 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 37,283 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि 743 मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं ।

भाषा रंजन

रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments