नोएडा (उप्र), आठ सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जनपद में ग्रेटर नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी से करीब 1500 किलोग्राम पटाखे जब्त किये एवं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बोडाकी गांव में निर्माणाधीन एक मकान में चल रही इस अवैध पटाखा फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए रामलखन, आजाद तथा राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1004 किलोग्राम निर्मित पटाखा (अनार), 100 बोरी (नलकी) पटाखा (अनार बनाने की), 53.6 किलोग्राम मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलोग्राम स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलोग्राम कटन पाउडर, 37.9 किलोग्राम टीआई पाउडर, 29.4 किलोग्राम द्रव्य पदार्थ, 28.3 किलोग्राम गोंद, 12.6 किलोग्राम डब्ल्यू पाउडर, 10 किलोग्राम पीओपी पाउडर, 10 किलोग्राम फेविकॉल जब्त किये गये।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पटाखे बनाने में उपयोग किये जाने वाले उपकरण एवं अन्य सामान भी बरामद किये गये।
पुलिस ने कहा कि दादरी थाने में विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा जांच की जा रही है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.