कोलकाता, सात अक्टूबर (भाषा) साल्ट लेक इलाके में 15 वर्षीय छात्रा की डेंगू से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृत छात्रा की पहचान रूपसी जना के रूप में हुई है, जो साल्ट लेक के वार्ड 33 स्थित ईएसआई हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की निवासी थी और कक्षा नौवीं की छात्रा थी।
उन्होंने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण डेंगू संक्रमण बताया गया है।
अधिकारी ने बताया, ‘लड़की को 25 सितंबर को अचानक बुखार आया। शुरुआती रक्त परीक्षण में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे। अगले कुछ दिनों में उसकी हालत बिगड़ती गई और दोबारा कराए गए रक्त परीक्षण में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई।’
उन्होंने बताया कि मृत छात्रा को दो अक्टूबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई।
अधिकारी ने कहा, ‘चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद, रूपसी की रविवार को मृत्यु हो गई।’
मृत छात्रा की दादी भी डेंगू से संक्रमित पाई गई हैं। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘यह चिंता का विषय है कि एक ही घर में डेंगू संक्रमण के दो मामले सामने आए।’
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
