scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशमुंबई से 15 पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा पार भेजा गया, दो और जल्द भेजे जाएंगे

मुंबई से 15 पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा पार भेजा गया, दो और जल्द भेजे जाएंगे

Text Size:

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस ने ‘अल्पावधि (शॉर्ट-टर्म) वीजा’ (एसटीवी) पर आए 15 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस स्वदेश भेज दिया है, जबकि दो अन्य को इस सप्ताह के भीतर सीमा पार भेजा जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।

हमले के बाद भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की थी।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर महाराष्ट्र में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया गया। मुंबई पुलिस ने भी एसटीवी और दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगाना शुरू किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 17 पाकिस्तानी नागरिक ‘शॉर्ट-टर्म’ वीजा पर थे, जिनमें से 15 को तत्काल वापस भेज दिया गया है, जबकि चिकित्सा उपचार के लिए आए दो नागरिकों को अगले दो दिनों में वापस भेजा जाएगा।

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, मुंबई में 250 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक ‘लॉन्ग-टर्म’ वीजा पर रह रहे हैं।

एक अन्य मामले में, 65 वर्षीय नादिर मुनिर खान को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सजा पूरी करने के बाद उसकी वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments