उडुपी (कर्नाटक), छह जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उडुपी जिले में एक ट्रक और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की आमने-सामने की टक्कर में 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्राधिकारियों के अनुसार, बस सोमवार देर रेत नेरलाकट्टे से तल्लूर जा रही थी तभी कुंडापुरा में शेट्टारकट्टे मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात छात्रों समेत 15 लोग घायल हो गए जिनमें से अधिकतर बस में सवार थे।
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी को कुंडापुरा सरकारी और आदर्श अस्पतालों में ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक राघवेंद्र को चिन्मयी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंडापुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
दुघर्टना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरिराम शंकर ने एक अस्पताल का दौरा किया और घायल मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
भाषा सिम्मी जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
