scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, सरकार ने 4-4 लाख के मुआवज़े का किया एलान

तमिलनाडु में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, सरकार ने 4-4 लाख के मुआवज़े का किया एलान

तमिलनाडु सरकार ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवज़े का एलान किया है. रविवार से ही राज्य में काफी बारिश हो रही है. लोगों के घरों में पानी जमा हो गया है.

Text Size:

कोयंबटूर: तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक दीवार के चार मकानों पर गिरने से चार महिलाओं सहित कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इन घरों में 12 लोग थे. भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई.

बताया गया है कि बचाव कर्मियों ने अभी तक पंद्रह शव बरामद किए गए हैं.

तमिलनाडु सरकार ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवज़े का एलान किया है.

घटना के बाद बचाव कार्य अभी जारी है. कई लोगों के और भी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगया है कि उत्तरपूर्वी हवाओं के मजबूत होने के कारण, अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु पर भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

रविवार से ही तमिलनाडु में काफी बारिश हो रही है. लोगों के घरों में पानी जमा हो गया है. राज्य के चैन्नई शहर में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण ही दीवार गिरी है जिससे इस घटना के दौरान कई लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments