scorecardresearch
Saturday, 9 December, 2023
होमदेशविशाखापत्तनम में आग लगने से 15 नौका जलकर खाक

विशाखापत्तनम में आग लगने से 15 नौका जलकर खाक

Text Size:

विशाखापत्तनम, 20 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार तड़के एक घाट क्षेत्र में आग लगने से मछली पकड़ने वाली कम से कम 15 नौका जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे लगी आग पर सुबह चार बजे तक काबू पा लिया गया।

विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेणुकय्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग शहर के घाट क्षेत्र में लगी जहां मछली पकड़ने वाली नौकाएं थीं। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘हमने 12 अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट से भी मदद ली।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

भाषा साजन संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments