scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशआप के 15 उम्मीदवारों ने ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न मांगा था, लेकिन मैंने मना कर दिया: शिंदे

आप के 15 उम्मीदवारों ने ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न मांगा था, लेकिन मैंने मना कर दिया: शिंदे

Text Size:

ठाणे, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने रविवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के 15 उम्मीदवारों ने उनसे उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न मांगा था, लेकिन उन्होंने ‘युति धर्म’ के कारण मना कर दिया।

महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन सरकार में शामिल शिवसेना, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है।

शिंदे ने कहा, ‘‘आप के कुल 15 उम्मीदवारों ने मुझसे संपर्क किया था। मुझे लगा कि अगर ‘धनुष और बाण’ चुनाव चिह्न उन्हें मिल गया तो वोट भाजपा और शिवसेना के बीच बंट जाएंगे, जिससे अन्य दलों को फायदा होगा। इसलिए मैंने मना कर दिया।’’

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उन्हें युति धर्म (गठबंधन के प्रति प्रतिबद्धता) का सम्मान करना था।

शिंदे का रविवार को जन्मदिन था और वह 61 वर्ष के हो गए हैं।

उन्होंने ठाणे शहर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने अपने सांसदों से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने को कहा था।’’

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments