गुवाहाटी, 18 जुलाई (भाषा) असम में कोविड-19 के 149 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,30,143 हो गए। वहीं, तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,668 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
आंकड़ों के अनुसार, ये 149 नए मामले रविवार को सामने आए। इनमें से कामरूप महानगर जिले में सर्वाधिक 38, शिवसागर में 25, कछार में 23 और नगांव में नौ मामले सामने आए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 10.50 प्रतिशत से घटकर 10.47 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अभी तक 7,18,452 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 3,691 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। असम में मरीजों के ठीक होने की दर 98.40 प्रतिशत है।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अभी तक कुल 4,71,79,028 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है। इनमें से 2,45,90,108 लोगों को पहली खुराक, 2,11,52,063 लोगों को दूसरी खुराक और 10,36,857 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
भाषा निहारिका प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
