scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअसम प्रदेश कांग्रेस की 144-सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन

असम प्रदेश कांग्रेस की 144-सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी असम इकाई की 144 सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया।

पार्टी ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में यह गठन किया है।

कार्यकारी समिति में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, वरिष्ठ नेता देबब्रत सैकिया, भूपेन कुमार बोरा, रकीबुल हुसैन, प्रद्युत बोरदोलोई, रिपुन बोरा, जाकिर हुसैन सिकदर, अब्दुल खालिक और कई अन्य शामिल हैं।

कांग्रेस ने असम इकाई में फेरबदल करते हुए रविवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला इकाई प्रमुखों की भी नियुक्ति की। ऐसा गोगोई को राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ सप्ताह बाद किया गया है।

असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह को 19-सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है, जिसमें गोगोई, सैकिया, बोरदोलोई, हुसैन, भूपेन बोरा और रिपुन बोरा जैसे अन्य लोग शामिल हैं।

पार्टी ने इस सप्ताह की शुरुआत में 14 उपाध्यक्षों, 35 महासचिवों, 65 सचिवों और 20 संयुक्त सचिवों को भी नियुक्त किया था।

भाषा हक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments