नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 14 छात्रों को एपीएएल परियोजना-2025 के तहत जर्मनी में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।
एपीएएल परियोजना जर्मनी की संघीय रोजगार एजेंसी (बीए) के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय पहल है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक विशेष समारोह में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
गुप्ता ने कहा कि यह सफलता सरकार द्वारा समान शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रतिबिंब है, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से सीमित संसाधनों में भी सपनों को साकार किया जा सकता है। उनकी उपलब्धि सभी छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और वैश्विक अनुभव प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है।’’
एपीएएल (ऑस्बिल्डुंग प्रोग्राम फॉर ऑस्ज़ुबिल्डेन्डे इन ड्यूशलैंड) परियोजना जर्मनी की संघीय रोजगार एजेंसी द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस पहल के तहत, चयनित विद्यार्थी तीन से साढ़े तीन वर्षों के लिए जर्मनी की यात्रा करेंगे और दोहरी व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करेंगे, जिसमें कक्षा शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक औद्योगिक अनुभव भी शामिल होगा।
शिक्षा मंत्री सूद ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार और जर्मन सरकार के बीच यह आदान-प्रदान कार्यक्रम कौशल विकास और रोजगारपरकता पर केंद्रित है। ये 14 विद्यार्थी जर्मनी में प्रशिक्षण लेंगे, जिसके बाद उन्हें संबंधित क्षेत्रों में नौकरी मिलने की उम्मीद है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.