रांची, 31 अक्टूबर (भाषा) बोकारो जिले में विशेष नक्सल रोधी अभियान के दौरान असाधारण योगदान के लिए झारखंड पुलिस के 14 अधिकारियों और कर्मियों को शुक्रवार को ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के उत्कृष्टता पदक-2025 के विजेताओं में दो महानिरीक्षक (आईजी), दो उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), एक पुलिस अधीक्षक (एसपी), दो उपनिरीक्षक (एसआई) और छह कांस्टेबल शामिल हैं।
इस वर्ष पुरस्कार पाने वालों में आईजी होमकर अमोल विनुकांत, आईजी ऑपरेशन माइकल राज एस, डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी, डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई मंटू कुमार, कांस्टेबल दीनबंधु शेखर, कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा, कांस्टेबल विकास कर्मकार, कांस्टेबल भागीरथ रजवार, कांस्टेबल शिवनंदन हंसदा और कांस्टेबल अजय मेहता शामिल हैं।
यह पदक उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने, उच्च व्यावसायिक मानकों को बढ़ावा देने तथा विशेष अभियान, जांच, खुफिया जानकारी और फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया जाता है।
इस पुरस्कार की स्थापना गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 फरवरी, 2024 की अधिसूचना के माध्यम से की गई थी। तब से इसके तहत पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है।
भाषा तान्या संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


