ईटानगर, एक मार्च (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर प्रदेश में 64,427 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
प्रदेश निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में किसी की मौत नहीं हुयी है और मृतक संख्या 296 पर स्थिर है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को पांच नये मामले सामने आये थे जबकि इससे किसी की मौत नहीं हुयी थी ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 134 है । उन्होंने बताया कि सोमवार को 29 लोगों के ठीक होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 63,997 हो गयी है ।
अब तक राज्य में 12.63 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई हैं इनमें से 319 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 16.37 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.