खगड़िया (बिहार), 24 फरवरी (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले के नगर थाना अंतर्गत बखरी बस पड़ाव के नज़दीक बिक्री के लिए रखे कबाड़ के समीप बनी एक झोपड़ी में बृहस्पतिवार को अचानक से विस्फोट हो गया। इस घटना में 14 व्यक्ति जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए 14 लोगों में से तीन की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जिला भेजा गया है जबकि बाकी अन्य का इलाज यहीं के अस्पताल में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट काबाड़ की सामग्री रखे जाने वाले स्थान के समीप बनी एक झोपड़ी में हुआ है जहां कई देसी बम रखे थे।
भाषा सं. अनवर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.