scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 कोरोना संक्रमित, जेनेटिक सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने

ब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 कोरोना संक्रमित, जेनेटिक सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने

25 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच कुल 2,500 लोग राज्य में आए हैं, उनका पता लगाने, उनकी सेहत पर नजर रखने तथा जांच करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Text Size:

बेंगलुरू: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन से राज्य में लौटे लोगों में से 14 कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं तथा उनके नमूनों को आनुवांशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया है जिसमें पता चलेगा कि वे कोरोनावायरस के नए प्रकार से पीड़ित तो नहीं हैं.

उन्होंने बताया, ‘ब्रिटेन से कुल 2,500 यात्री आए हैं जिनमें से 1,638 की जांच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनमें से 14 संक्रमित पाए गए हैं. सभी 14 लोगों के नमूनों को निमहंस (आनुवांशिक अनुक्रमण के लिए) भेजा गया है.’

सुधाकर ने संवाददाताओं को बताया, ‘14 नमूनों का आनुवांशिक अनुक्रमण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में वायरस का दूसरा प्रकार अपने रूप में 17 बार बदलाव कर चुका है. आनुवांशिक अनुक्रमण में उसके सभी रूपों की जांच की जाएगा तथा इसमें करीब 48 घंटे लग सकते हैं. रिपोर्ट संभवत: कल तक आएगी.’

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच कुल 2,500 लोग राज्य में आए हैं, उनका पता लगाने, उनकी सेहत पर नजर रखने तथा जांच करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मंत्री ने यह भी बताया कि नमूनों के आनुवांशिक अनुक्रमण की जांच रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) भेजी जाएगी जो एक या दो दिन में उक्त जानकारी को सार्वजनिक करेगा.


यह भी पढ़ें: विदेश नीति के हितों को ध्यान में रखते हुए AMU में मुसलमानों को लेकर मोदी का रवैया भाजपा की राजनीति से अलग दिखा


 

share & View comments