मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,384 नये मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के 1,858 से कम हैं। वहीं, संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के चलते और 12 मरीजों की मौत हो गई। नगर निकाय ने यह जानकारी दी।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 10,41,747 पहुंच गई, जबकि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 16,581 हो गई।
बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के जिन 12 मरीजों की मौत हुई उनमें 11 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के थे। शहर में पिछले चार दिनों से 2,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं।
बीएमसी ने कहा कि अभी शहर में कोविड के 18,040 उपचाराधीन मरीज हैं।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.