scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 13,830 नए मामले, 19 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 13,830 नए मामले, 19 लोगों की मौत

Text Size:

लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 13,830 नए मामले आए तथा 19 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 19,46,819 तथा मृतक संख्या 23,056 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 19 और लोगों की मौत हो गई। चंदौली में तीन, मथुरा मेरठ में दो-दो तथा कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, देवरिया, जालौन, सिद्धार्थनगर, बागपत तथा बलिया में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 2326 नए मामले लखनऊ में आए। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 968, मेरठ में 680, कानपुर नगर में 616 और गाजियाबाद में 591 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,2051 नमूनों की जांच की गई। वर्तमान में 93,757 उपचाराधीन मरीज हैं।

भाषा सलीम आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments