scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशगुजरात में कोविड-19 के 13,805 नये मामले, 25 और मरीजों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 13,805 नये मामले, 25 और मरीजों की मौत

Text Size:

अहमदाबाद, 24 जनवरी (भाषा) गुजरात में कोविड-19 के नये मामलों में कमी का क्रम जारी रहा और सोमवार को इसके 13,805 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई, जो हाल के दिनों में सबसे अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

गुजरात में एक दिन पहले, कोविड-19 के 16,617 मामले सामने आये थे जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई थी।

गुजरात में कोविड-19 के 13,805 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 10,76,360 हो गई। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 10,274 हो गई।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोमवार को कुल 13,469 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे गुजरात में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 9,30,938 हो गई है। गुजरात में अब 1,35,148 उपचाराधीन मरीज हैं। इसमें कहा गया है कि 284 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

अहमदाबाद जिले में सोमवार को सबसे अधिक 4,441 नये मामले सामने आये जबकि छह और मरीजों की मौत हो गई।

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 रोधी कुल 1.70 लाख टीके लगाये गए, जिससे अब तक दी गई खुराक की संख्या बढ़कर 9.65 करोड़ हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सात नए मामले सामने आये जबकि 27 संक्रमणमुक्त हुए। इससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,227 हो गई।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments