पणजी, 28 जनवरी (भाषा) गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,322 नए मामले सामने आए, जबकि इसके कारण 20 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण दर 28.43 प्रतिशत हो गई है।
विभाग के अनुसार, नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,36,361 हो गयी है, जबकि 20 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद सूबे में मरने वालों की संख्या 3,665 हो गई है ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,668 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,20,793 हो गयी है ।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में 11,903 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.