नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना 2024 में राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित से ज्यादा समय तक रहने वाले 132 विदेशी नागरिकों को वापस भेज दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा कि निर्वासित व्यक्तियों में नाइजीरिया के 116, आइवरी कोस्ट के सात, गिनी और उज्बेकिस्तान के तीन-तीन, घाना और युगांडा के दो-दो और सेनेगल का एक नागरिक शामिल है।
अधिकारी ने कहा, ‘उनमें पांच नाइजीरियाई महिलाएं और तीन उज्बेक महिलाएं हैं। ये अवैध प्रवासी द्वारका क्षेत्र में झुग्गियों, अनधिकृत कॉलोनियों और अधिक घनत्व वाले प्रवासी शिविरों में रह रहे थे।’
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने साल भर चलाये गए इस अभियान की अगुवाई की, जिसने 73 लोगों को निर्वासित किया।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.