जयपुर, 26 जनवरी (भाषा) राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 21 मरीजों मौत हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2234, अलवर में 1846, जोधपुर में 1000, गंगानगर में 801, उदयपुर में 673, भरतपुर में 588, अजमेर में 558 संक्रमित शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में 11,572 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 94,148 मरीज उपचाराधीन हैं।
विभाग के अनुसार संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हुईं जिनमें जयपुर-जोधपुर में चार-चार, बीकानेर-नागौर में दो-दो, अजमेर, अलवर, बाडमेर, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनूं कोटा, सीकर, उदयपुर में मौत का एक-एक मामला शामिल है। राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 9161 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा कुंज पृथ्वी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.