scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक के 13 छात्र कश्मीर से सुरक्षित नयी दिल्ली लौटे

कर्नाटक के 13 छात्र कश्मीर से सुरक्षित नयी दिल्ली लौटे

Text Size:

बेंगलुरु, 11 मई (भाषा) भारत सरकार के समन्वित प्रयासों के कारण श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे कर्नाटक के 13 छात्र सुरक्षित रूप से नयी दिल्ली लौट आए हैं।

एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी की करीबी निगरानी में इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्रालय ने यह प्रक्रिया संपन्न कराई। बयान में बताया गया कि विद्यार्थियों के समूह ने श्रीनगर से जम्मू तक बस से यात्रा की और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे।

इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा दी।

बयान के मुताबिक, बेंगलुरु तक उनकी (विद्यार्थियों की) सुरक्षित यात्रा के लिए व्यवस्था की गई है।

कुमारस्वामी ने कहा, “ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व प्रेरणादायक और आश्वस्त करने वाला है। उनके स्पष्ट निर्देश और प्रत्येक नागरिक के कल्याण के प्रति गहरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता ने विभागों के बीच त्वरित समन्वय को सक्षम बनाया। मैं हमारी सुरक्षा एजेंसियों, रेलवे कर्मियों और मंत्रालय के अधिकारियों की सराहना करता हूं, जिन्होंने सटीकता और करुणा के साथ काम किया। हमारे लोगों, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री, भारत सरकार और केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

समूह में शामिल छात्र हर्षित ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “जब क्षेत्र में तनाव बढ़ा, तो हम अनिश्चित और चिंतित थे। लेकिन भारत सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया ने सब कुछ बदल दिया। जिस क्षण हमें व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया, हमें लगा कि हमारा ख्याल रखा जा रहा है।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments