scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशदिल्ली के रोहिणी में केबल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 13 गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी में केबल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 13 गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का भूमिगत केबल चोरी करने के आरोप में एक गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक जेसीबी मशीन और करीब 10 किलोग्राम चोरी की गई केबल बरामद की गई है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि छह और सात अप्रैल की रात को पंकज (21), लकी (18) और अभिषेक (18) को रोहिणी के सेक्टर 9 में केबल की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

गिरफ्तारी का ब्यौरा देते हुए पुलिस ने बताया कि टीम ने एमटीएनएल के बुनियादी ढांचे के पास एक जेसीबी मशीन और कई लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो खुदाई कर रहे थे। पूछताछ करने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपियों ने अपने बाकी साथियों के नाम बताए, जिनमें से 10 अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह भूमिगत केबल को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करता था और कीमती तारों को निकालकर उन्हें कबाड़ी वालों को बेच देता था। साथ ही, गिरोह रोहिणी इलाके में इस तरह की कई अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि जेसीबी मशीन चालक हसरत अली (28), गिरोह का सरगना समीउद्दीन खान (34), समन्वयक आकाश (30) और चोरी का माल खरीदने वाले ताज मोहम्मद (45) को भी बाद में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों में शाकिब (37), सरवर आलम, दीपक, शमसेर (35), आवेश खान अली और कबाड़ का सामान खरीदने वाला अमित शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इसी तरह की चोरियों से जुड़ी कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं, मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments