scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशबहराइच में रोडवेज बसों की टक्कर में 13 यात्री जख्मी

बहराइच में रोडवेज बसों की टक्कर में 13 यात्री जख्मी

Text Size:

बहराइच (उप्र), एक मार्च (भाषा) बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की दो बसों की आमने—सामने की टक्कर हो जाने से 13 यात्री घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौरा के पास बहराइच से लखनऊ जा रही रोडवेज बस की लखनऊ से गोंडा जा रही एक अन्य रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गयी। हस हादसे में दोनों बसों के कुल 13 यात्री घायल हो गये।

वर्मा ने बताया कि आसपास के थानों से पुलिस बल भेजकर यात्रियों को बस से निकाला गया तथा अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का नजदीक के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है तथा सभी की हालत खतरे से बाहर है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments