पोर्ट ब्लेयर, 13 फरवरी (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप में रविवार को कोरोना वायरस के 13 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,974 हो गयी है। संक्रमण के नए मामले एक दिन पहले आए मामलों से 10 अधिक हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच करने से सामने आए। उनके अनुसार इस केंद्र शासित प्रदेश में अभी 139 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती है और बाकी 138 मरीज घर में पृथक वास कर रहे हैं।
अधिकारी के मुताबिक अंडमान और निकोबार में 13 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,706 हो गयी है। उनका कहना था कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि द्वीप समूह में अभी तक कोविड-19 के लिए 6,91,119 नमूनों की जांच की गयी है और संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है। प्रशासन के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 6,06,107 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
भाषा गोला राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.