scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशUP के कुशीनगर में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत

UP के कुशीनगर में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Text Size:

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश): कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों एवं महिलाओं की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला में बुधवार रात करीब 10 बजे परमेश्वर कुशवाहा नामक व्यक्ति के घर में शादी के लिए हल्दी की रस्म हो रही थी और कुछ महिलाएं एवं लड़कियां कुएं के ऊपर लगे जाल पर बैठकर रस्म अदा कर रही थीं. इस दौरान वह जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हुई है. इनमें पूजा (19), शशि कला (15), शकुंतला (35), ममता देवी (35), मीरा (25), पूजा (20), परी (एक), ज्योति (15), राधिका (16), सुंदरी (15), आरती (10), पप्पी (20) और मनु (18) शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

भाषा सलीम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: पंजाब चुनावों में संत रविदास की विरासत के क्या हैं मायने, नेताओं के बीच इस पर दावा करने की लगी होड़


 

share & View comments