नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के हरीनगर एरिया में 12वीं का रिजल्ट आने के बाद कथित तौर पर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. परीक्षा के ये परिणाम एक दिन पहले आए हैं, पुलिस ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘हमें लगभग 12 बजे रात को सूचना मिली. शुरुआती जांच में हमें पता चला है कि उसने इंटरमीडिएट परीक्षा में कम मार्क्स लाने की वजह से आत्महत्या की है. मामले में आगे की जांच जारी है.’
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया था.
इंटरमीडिएट की परीक्षा की घोषणा के बाद अन्य अलग-अलग घटनाओं-निजामाबाद और हैदराबाद में 3 लड़कियों समेत 6 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान शांताकुमारी, रेवंत, गौतम, वेमुला गायत्री, ए हरिथा और मोरा प्राजवाल के रूप में हुई है.
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशंस के रिजल्ट मंगलवार को जारी किए थे.
मोनाबाड़ी टीएस इंटर रिजल्ट्स 2023 के नतीजों की घोषणा के 24 घंटे के भीतर छात्रों ने ये घातक कदम उठाए हैं. एक 17 साल की लड़की, जो कि इंटरमीडिएट के पहले वर्ष की छात्रा थी, ने हैदराबाद के वनस्थलीपुरम के अपने घर में आत्महत्या कर ली, पुलिस ने यह जानकारी दी है.
जबकि, इंटरमीडिएट के पहले वर्ष की 16 साल की दूसरी लड़की ने रैदुरगाम में मंगलवार को बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. उस तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार को चोट के कारण उसने दम तोड़ दिया.
इंटरमीडिएट के दूसरे वर्ष की एक छात्रा ने बुधवार को पंजागुट्टा में अपनी जान दे दी.
दो लड़के जो कि इंटरमीडिएट के दूसरे वर्ष के छात्र थे, मंगलवार को नेरेडमेट और सैफाबाद में आत्महत्या कर ली.
निजामाबाद जिले के इंटरमीडिएट के पहले साल के एक अन्य छात्र ने मंगलवार को खुद को फांसी पर लटका लिया, पुलिस ने यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: ‘पहले कश्मीर फाइल्स, अब द केरला स्टोरी’, उर्दू प्रेस ने कहा- फिल्मों का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए