अहमदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,911 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,20,660 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गत 24 घंटों के दौरान 22 मरीजों की मौत हुई जिससे यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,345 हो गई।
गुजरात में इस दौरान कोविड-19 के 23,197 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 9,92,431 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 88.56 प्रतिशत हो गयी है।
विज्ञप्ति के मुताबिक अहमदाबाद शहर में सर्वाधिक 4,405 नये मामले सामने आए। इसके बाद वडोदरा शहर में 1,871, राजकोट में 1,008 और सूरत में 708 नये मरीज मिले।
गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,884 हो गयी है, जिनमें से 304 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
भाषा रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.