scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशझारखंड में कोविड-19 के 1269 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

झारखंड में कोविड-19 के 1269 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

Text Size:

रांची, 23 जनवरी (भाषा) झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 1269 नए मामले आए और संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान दुमका से 285, पूर्वी सिंहभूम से 224, रांची से 199 और सिमडेगा से 112 मामले आए। दुमका में आए नए मामलों में एक से 17 वर्ष उम्र के 54 बच्चे संक्रमित मिले। राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,12,939 हो गई है।

राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5261 हो गई है। पूर्वी सिंहभूम में चार मरीजों की मृत्यु हुई है, वहीं, देवघर, धनबाद, हजारीबाग एवं लोहरदगा में एक-एक संक्रमित की जान गई है।

दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि बताया कि जिले में 285 मरीज नए मिले हैं, जिनमें एक से 17 वर्ष उम्र के 54 बच्चे शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 3423 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। रविवार को कुल 76791 लोगों का टीकाकरण किया गया।

भाषा इन्दु आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments