scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोविड 19: देश में अब तक 42,788 टेस्ट किए गए- 1251 पॉजिटिव मामले, 32 मौतें

कोविड 19: देश में अब तक 42,788 टेस्ट किए गए- 1251 पॉजिटिव मामले, 32 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 227 नए केस और 3 नई मौत हुई है. मौत के ये मामले गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तक देश में 1,251 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और कुल 32 मौतें हुई हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि  पिछले 24 घंटों में 227 नए केस और 3 नई मौत हुई है. मौत के ये मामले गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से हैं.

आईसीएमआर के आर गंगाखेडकर ने बताया कि अब तक हमने 42,788 नमूनों का टेस्ट किए, जिनमें कल परीक्षण किए गए 4,346 नमूने शामिल हैं. यह हमारी क्षमता का 36 फीसदी प्रतिनिधित्व करता है. 123 प्रयोगशालाओं को काम करने के लायक बनाया गया है, 49 निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दी गई है. कल निजी प्रयोगशालाओं में 399 रोगियों का परीक्षण किया गया.

आर गंगाखेडकर ने बताया कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर कोविड 19 के लिए वैक्सीन के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे.

निजामुद्दीन मामले के बारे लव अग्रवाल ने कहा कि निज़ामुद्दीनक्षेत्र के संबंध में हम सभी को समझने की आवश्यकता है न कि गलती खोजने का समय है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिस क्षेत्रों में कोई केस पाते हैं तो उसमें हमारी नियंत्रण प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्रालय ने देश में लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम के आपूर्तिकर्ताओं की पहचान की गई है. डीआरडीओ स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर एन-95 मास्क की आपूर्ति बढ़ाने के लिए भी काम कर रहा है.

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों, नगर निगमों और पुलिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन जमीनों के मामले देखे जा रहे हैं जिनमें जमीन मालिक डॉक्टर और नर्सों को अपनी संपत्ति खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

share & View comments