रांची, 14 फरवरी (भाषा) झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के 124 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,33,258 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवार को कोविड-19 के किसी मरीज की जान नही गयी और मृतकों का आंकड़ा 5,314 बना रहा। उसके अनुसार राज्य में रविवार को कोविड-19 के 180 नये मामले सामने आये थे।
सरकार का कहना है कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 के1,620 मरीज उपचाराधीन हैं तथा पिछले 24 घंटे में 371 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अबतक 4,26,324 लोग संकमणमुक्त हो चुके हैं।
विभाग के मुताबिक झारखंड में इस संक्रमण से उबरने की दर 98.39 फीसद है जबकि मृत्युदर 1.22 फीसद है। राज्य में अबतक 2.04 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
भाषा राजकुमार उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.