चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने रविवार को कहा कि राज्य के लगभग 1,200 छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनमें से केवल 300 छात्रों का ही अपने अभिभावकों से संपर्क हो सका है।
चंद्रपुर के ब्रह्मपुरी से विधायक और राहत तथा पुनर्वास मंत्री वडेट्टीवार ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार छात्रों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार केंद्र के संपर्क में है जो उन्हें सुरक्षित लाने का प्रयास कर रही है। जिलाधिकारियों को अपने जिले के ऐसे छात्रों का विवरण प्राप्त करने को कहा गया है। लोग राज्य हेल्पलाइन नंबर और नियंत्रण कक्ष ईमेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं।”
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.