scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशयमुना से 1,200 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया: उपराज्यपाल

यमुना से 1,200 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया: उपराज्यपाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की ओर से नियुक्त उच्चस्तरीय समिति की देखरेख में नदी सफाई अभियान के पहले चरण के दौरान यमुना से 1,200 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया, जिसके परिणामस्वरूप प्रमुख पहलुओं में सुधार हुआ है।

उपराज्यपाल ने कहा कि अभियान का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होने वाला है।

सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘उच्च स्तरीय निगरानी समिति यमुना सफाई कार्यों के पहले चरण के पूरा होने पर यमुना के 11 किलोमीटर के सिग्नेचर ब्रिज-आईटीओ बैराज खंड का निरीक्षण किया।”

उन्होंने लिखा, ‘यह साझा करते हुए खुशी हो रही है, 12 फरवरी को काम शुरू होने के बाद से नदी से 1200 मीट्रिक टन कचरा हटाने के साथ यमुना में प्रमुख मापदंडों में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।’

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments