scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसॉल्ट फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

सॉल्ट फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने घटना में मारे गए लोगों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को गुजरात के मोरबी जिले हलवाड़ जीआईडीसी के पास एक नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत गई. जिस कारखाने की दीवार गिरी है उसका नाम सागर सॉल्ट फैक्ट्री बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार घटना के शिकार हुए लोगों में ज्यादातर मजदूर हैं जो फैक्ट्री में ही काम किया करते थे.

खबरों के मुताबिक मलबे में अभी 15 और मजदूरों के फंसे होने आशंका जताई जा रही है. वहीं 12 लोगों के शव पहले ही निकाले जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. स्थानीय अधिकारी प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं.’

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने घटना में मारे गए लोगों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.’

वहीं गुजरात सरकार ने भी चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटना में मारे गए मजदूरों के परिजनों को सीएम राहत कोष से 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. सीएम ने मोरबी जिला कलेक्टर और सिस्टम ऑपरेटरों को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश भी दिए हैं.

उधर, गुजरात के श्रम एवं रोजगार मंत्री बृजेश मरेजा ने कहा कि राज्य सरकार घटना के शिकार हुए मजदूरों के साथ खड़ी है.


यह भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पेरारिवलन को रिहा करने का SC ने दिया आदेश


share & View comments