पन्ना/ दमोह/ टीकमगढ़ (मप्र), छह जून (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ जिलों में सोमवार को चार अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
पन्ना जिले में सड़क हादसे में सोमवार दोपहर को एक महिला सहित छह लोगों की मौत गई, जबकि दमोह और टीकमगढ़ जिलों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई।
पन्ना जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आरती सिंह ने कहा कि चित्रकूट से आ रही एक एसयूवी ने दोपहर करीब ढाई बजे हरदवई गांव के पास पहाड़ी खेड़ा-मझगवां मार्ग पर एक साइकिल और बाद में एक कार को टक्कर मार दी।
इसमें कार में सवार चार लोगों और साइकिल सवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद एसयूवी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि कार में सवार एक महिला सहित सभी लोग उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले थे, जबकि साइकिल सवार व्यक्ति स्थानीय निवासी था। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए दो अन्य लोग एसयूवी में यात्रा कर रहे थे।
दमोह देहात थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि दमोह जिले में पुरा पायरा गांव के पास दोपहर पत्थर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य मजदूर घायल हो गया।
दमोह जिले में एक अन्य घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार सिंह ने बताया कि नोहटा थाना क्षेत्र के दमोह-हथनी पिपरिया मार्ग पर दोपहर को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से क्रमश: 22 और 30 वर्ष की उम्र के दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाने के अधिकारी मुकेश शाक्य ने बताया कि टीकमगढ़- नौगांव मार्ग पर एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
भाषा सं दिमो संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.