नोएडा, 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर मे दो दिनों के अंदर विभिन्न जगहों पर हुए अलग-अगल सड़क हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिन में अलग अलग स्थानों पर हुये हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुयी है, जिनकी पहचान अनुपम (29), धर्मवीर (52 ), दीक्षा(8), जयवीर (40 ), इनाम खान (66) , श्याम मुरारी नवीन,संतोषी, सागर राणा, प्रभु (75), सतबीर तथा आठ साल के बच्चे के तौर पर की गयी है ।
प्रवक्ता ने बताया कि अन्य मामले में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 20 में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कर्ज से पर होकर आत्महत्या कर ली ।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान दीपा आर्य (36) एवं रितेश (30) के रूप में की गयी है । पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
भाषा रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.