नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बोर्ड के 18 जून को जारी हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में आगरा जेल के कैदियो ने भी परीक्षा पास की हैं. आगरा की सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा पास की है.
उत्तर प्रदेश: आगरा की सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा पास की। pic.twitter.com/DMwtOMrl44
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022
वीके सिंह, सीनियर सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल, आगरा, UP ने कहा, ‘केंद्रीय कारागार आगरा में करीब 12 ऐसे बंदी हैं जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दीं और सभी बंदी पास हुए हैं. कुछ पढ़ें लिखे बंदी भी हैं जो दूसरे बंदियों को पढ़ाते हैं. कारागार प्रशासन भी उन्हें सभी किताबें उपलब्ध कराता है.’
जेल के एक सूत्र ने बताया कि जेल में कुछ कैदी होते हैं जिनका पढ़ने-लिखने में मन लगता है, उन्हें प्रशासन के तरफ से इसकी सुविधा दी जाती है. यह पूछने पर कि इन्हें पढ़ाता कौन है तो सूत्र ने बताया, ‘इन कैदियों में कुछ एक-दूसरे को पढ़ाते हैं. बाकी सरकार की तरफ से अध्यापक नियुक्त किए जाते हैं जो इन्हें पढ़ाते हैं.’
केंद्रीय करागार अधीक्षक ने बताया कि 9 कैदियों ने हाईस्कूल और तीन इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. उन्होंने बताया कि सभी कैदी सजा पाए हुए हैं. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा पास करने वाले 9 कैदियों में से 3 को प्रथम श्रेणी, जबकि 6 को द्वितीय श्रेणी मिली.