scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशवर्ष 2028 में उज्जैन कुंभ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद : मध्य प्रदेश सरकार

वर्ष 2028 में उज्जैन कुंभ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद : मध्य प्रदेश सरकार

Text Size:

भोपाल, 14 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन कुंभ मेले में लगभग 12 करोड़ लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है, जिसके मद्देनजर क्षिप्रा नदी की सफाई और अपशिष्ट जल के प्रवाह को रोकने के लिए ‘स्टॉप डैम’ (छोटे बांध) के निर्माण जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

उज्जैन में रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मेला आयोजन के मद्देनजर निर्देश दिए गए।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि लगभग 12 करोड़ श्रद्धालु वर्ष 2028 कुंभ मेले में हिस्सा लेंगे।

कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है।

यादव ने अधिकारियों को क्षिप्रा नदी में अपशिष्ट प्रवाह को रोकने के लिए पड़ोसी शहर इंदौर और देवास में विभिन्न स्थानों पर छोटे बांध बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि नदी को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए और इसका पानी 2028 से पहले पीने योग्य हो जाए।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments