मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 1,151 नए मरीज मिले जबकि 23 मरीजों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 78,61,468 पहुंच गए हैं जबकि 1,43,656 लोगों की जान जा चुकी है।
मंगलवार को 1080 मामले मिले थे और 47 लोगों की जान गई थी। बुलेटिन में बुधवार को बताया गया कि मुंबई शहर में 168 तो पुणे में 186 नए मामले मिले हैं तथा दोनों ही शहरों में बीते 24 घंटे के दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
उसमें बताया गया है कि आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से, पुणे क्षेत्र में 360, मुंबई क्षेत्र में 290, नासिक क्षेत्र में 181, नागपुर क्षेत्र में 105, अकोला क्षेत्र में 75, कोल्हापुर क्षेत्र में 58, लातूर क्षेत्र में 48 और औरंगाबाद क्षेत्र में 34 मामले मिले हैं। एक प्रशासनिक क्षेत्र में कई जिले होते हैं।
बहरहाल, बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 2594 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,02,217 हो गई है। राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 11,604 रह गई है।
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.