scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशबंगाल में कोरोना के 11,447 नए कोविड मामले, 38 मौतें

बंगाल में कोरोना के 11,447 नए कोविड मामले, 38 मौतें

Text Size:

बंगाल, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण के 11,447 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह संख्या एक दिन पहले मिले नए कोविड संक्रमितों की संख्या से 1,017 अधिक है। यह भी कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,28,261 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक कोलकाता के 14 कोविड मरीजों समेत 38 कोविड मरीजों की मौत से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,193 हो गई है। बुलेटिन में यह भी बताया गया कि राज्य में अब तक 15,418 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 91.01 प्रतिश है। राज्य में 1,51,702 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 67,404 नमूनों की कोविड जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,24,83,841 नमूनों की कोविड जांच की गई है।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments