scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेश‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत 27 राज्यों के 1,037 स्टेशन पर 1134 दुकानें

‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत 27 राज्यों के 1,037 स्टेशन पर 1134 दुकानें

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा शुरू ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ (ओएसओपी) योजना के तहत देशभर के 1,037 रेलवे स्टेशन पर 1,134 दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 15 दिन की प्रायोगिक परियोजना को स्थानीय कलाकारों, कारीगरों और कामगारों से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बाद पिछले साल 20 मई को इस योजना की औपचारिक शुरुआत की गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस साल नौ नवंबर तक 27 राज्यों के 1,037 रेलवे स्टेशन पर 1,134 ओएसओपी दुकानें संचालित की जा रही हैं। इनमें से तमिलनाडु शीर्ष पर है जहां 137 रेलवे स्टेशन पर 146 ऐसी दुकानों का संचालन किया जा रहा है, पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर है जहां 123 रेलवे स्टेशन पर इतनी ही संख्या में ओएसओपी दुकानें खोली गई हैं। उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है जहां 105 रेलवे स्टेशन पर 112 ओएसओपी दुकानों का संचालन किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘योजना तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही हम कई और रेलवे स्टेशन पर ओएसओपी दुकानों को देखेंगे।’’

इस योजना के तहत रेलवे, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद द्वारा डिजाइन की गई दुकान मुहैया करता है।

अधिकारी के मुताबिक, नौ नवंबर तक 39,847 प्रत्यक्ष लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मानते हुए कि प्रत्येक आवंटित दुकान से पांच लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए हैं, कुल लाभार्थियों की संख्या 1,43,232 हैं और इन दुकानों से 49.58 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments