तिरुवनंतपुरम/लेह, 13 फरवरी (भाषा) केरल में कोविड-19 के नए मामलों में रविवार को भी कमी देखी गई और कुल 11,136 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 146 लोगों की मौत दर्ज की गई।
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61 नए मरीज मिले हैं।
केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,07,383 हो गई है जिनमें से 62,199 लोगों की जान जा चुकी है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 11 लोगों की मौत गत 24 घंटे के दौरान हुई है, 58 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई थी लेकिन दस्तावेजों के अभाव में ये मामले दर्ज नहीं किए गए थे। वहीं, मौत के 77 मामलों को केंद्र के नए दिशानिर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद कोविड-19 से हुई मौतों के रिकॉर्ड में शामिल किया गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार से अब तक कुल 32,004 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 61,84,080 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,330 रह गई है। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 60,414 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस समय केरल के विभिन्न जिलों में कुल 3,05,540 लोगों को निगरानी में रखा है जिनमें से 6,795 अस्पतालों में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि केरल में शनिवार को कोविड-19 के 15,184 नए मामले आए थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,81,347 थी।
इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में संक्रमण के 61 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,400 हो गई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में 50 लेह के जबकि 11 मामले करगिल जिले के हैं। अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 226 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 74 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर लद्दाख में कुल 26,604 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में इस समय 570 उपचाराधीन मरीज हैं।
भाषा धीरज आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.