scorecardresearch
Sunday, 30 March, 2025
होमदेशगोवा में विस्फोट वाले गोदाम में अवैध रूप से 11 हजार किलोग्राम बारूद रखा हुआ था: पुलिस

गोवा में विस्फोट वाले गोदाम में अवैध रूप से 11 हजार किलोग्राम बारूद रखा हुआ था: पुलिस

Text Size:

पणजी, 26 मार्च (भाषा) दक्षिण गोवा में पिछले सप्ताह गोला-बारूद की फैक्टरी के गोदाम में हुए विस्फोट की जांच से पता लगा है कि वहां भारी मात्रा में अवैध रूप से बारूद का भंडारण किया गया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मीडिया को दिए गए बयान में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फैक्टरी का मालिकाना हक रखने वाली ‘मेसर्स ह्यूजेस प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड’ ने प्राधिकारियों से अपेक्षित लाइसेंस प्राप्त किए बिना करीब 11 हजार किलोग्राम बारूद जमा कर रखा था।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोटकों से भरे गोदाम में आग लगने से भीषण धमाका हुआ, जिसमें 14.5 टन बारूद नष्ट हो गया।

दक्षिण गोवा के नकेरी-बेतुल गांव में ‘मेसर्स ह्यूजेस प्रिसिजन’ के परिसर में 20 मार्च को रात करीब साढ़े 10 बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, धमाके की वजह से आस-पास के मकानों में दरारें आ गईं।

भाषा यासिर आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments