scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशविदेश मंत्रालय की मदद से अफगानिस्तान से 11 सिख और हिंदू भारत लौटे

विदेश मंत्रालय की मदद से अफगानिस्तान से 11 सिख और हिंदू भारत लौटे

मंत्रालय ने कहा, 'इन परिवारों की सुरक्षित वापसी के लिये हम अफगानिस्तान सरकार द्वारा किये गए सहयोग की सराहना करते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में सिख समुदाय के एक नेता समेत अल्पसंख्यक समुदाय के 11 सदस्य रविवार को यहां पहुंचे. भारत ने उन्हें वीजा उपलब्ध कराया और उनकी यात्रा का इंतजाम किया.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि रविवार को दिल्ली पहुंचने वालों में निदान सिंह सचदेवा भी शामिल हैं. उनका अफगानिस्तान में अपहरण कर लिया गया था और 18 जुलाई को उन्हें रिहा किया गया.

अफगानिस्तान में सिख समुदाय के नेता सचदेवा का पिछले महीने पक्तिया प्रांत में अपहरण कर लिया गया था.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख और हिंदू समुदाय के 11 सदस्य आज भारत पहुंचे.’

इसमें कहा गया कि भारत ने उन्हें उचित वीजा दिया और उनकी भारत यात्रा का इंतजाम भी किया.

मंत्रालय ने कहा, ‘इन परिवारों की सुरक्षित वापसी के लिये हम अफगानिस्तान सरकार द्वारा किये गए सहयोग की सराहना करते हैं.’


यह भी पढ़ें: केरल और कर्नाटक के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा- आईएसआईएस पर यूएन की रिपोर्ट में कोई नई खुफिया जानकारी नहीं


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव से पिछले हफ्ते जब पूछा गया था कि अफगानिस्तान से वापस आने के इच्छुक सिख और हिंदुओं की वापसी के लिये क्या कोई व्यवस्था और उन्हें नागरिकता देने की योजना है, तो उन्होंने कहा था, ‘अफगानिस्तान में हाल में हिंदू और सिख समुदाय के लोगों पर हमले बढ़े हैं और यह हमले आतंकवादियों द्वारा उनके बाहरी सहायकों के कहने पर किये जा रहे हैं.’

उन्होंने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा था, ‘हमें इन समुदाय के सदस्यों से अनुरोध मिल रहा है. वे भारत आना चाहते हैं, यहां बसना चाहते हैं और कोविड-19 के बावजूद हम उनके अनुरोध पर काम कर रहे हैं.’

share & View comments