(तस्वीर सहित)
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) झारखंड, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
झारखंड में शनिवार को भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो-दो लोगों की मौत हुई। वहीं, तमिलनाडु में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तराखंड में भी एक महिला की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें बंद कर दी गईं हैं जबकि राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में रविवार को आंधी और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मलबा के कारण यमुना नदी में बनी अस्थायी झील से लगातार पानी की निकासी हो रही है और इसका जलस्तर लगभग 12 फुट घट गया है।
उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने से नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे एक अस्थायी झील बन गई।
अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए तथा एक व्यक्ति लापता है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सरायकेला-खरसावां जिले में एक मकान ढहने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि राजनगर प्रखंड के दांडू गांव में हुई इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं।
राजनगर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मलय दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं, संतोष लोहार नामक व्यक्ति का कच्चा मकान गिरने से आठ अन्य लोग घायल हो गए।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब संतोष के कुछ रिश्तेदार उसके घर आए हुए थे।
पुलिस ने कहा कि जिले में एक अन्य घटना में, शनिवार सुबह एक घर की दीवार गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
इसने बताया कि यह घटना खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला में सुबह चार बजे हुई।
खरसावां थाने के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा, ‘‘मुन्ना बोदरा के घर की दीवार गिर गई जिससे उसके पांच साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोदरा, उसकी पत्नी और दो साल की बेटी घायल हो गई। उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि चतरा जिले के कटघरा गांव में शुक्रवार को एक दंपति उफनती सियारी नदी में बह गया।
गिधौर के बीडीओ राहुल देव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पत्नी अब भी लापता है।’’
अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्थलगडा प्रखंड के खैराटोला गांव में भी बारिश से संबंधित घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, घर ढह गए और सड़कें तथा खेत जलमग्न हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी और कठुआ जिलों में वर्षा जनित दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, रियासी जिले के माहोर क्षेत्र में मलाई नाले के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें एक ट्रक फंस गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जमलान गांव निवासी शाहबाज अहमद की मौत हो गई, जबकि जावेद अहमद और अब्दुल गनी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे की है। घायलों को बचावकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में ड्रीमलैंड पार्क के पास उफान पर आई नदी को पार करते समय आई अचानक बाढ़ में एक कार बह गई। इस हादसे में रवि नामक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को बरामद कर लिया है।
चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवन्नामलाई जिलों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी वर्षा हुई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के शहर में जमीन पर गिरे बिजली के तार पर एक सफाई कर्मचारी के अनजाने में पैर रख देने से करंट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि वरलक्ष्मी नाम की सफाई कर्मचारी सुबह-सुबह सफाई करते समय कन्नगी नगर क्षेत्र में जमा पानी से होकर गुजर रही थी, जहां उसका पैर पहले से ही गिरे बिजली के तार पर पड़ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में रविवार को भी गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली के उत्तर, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली सहित कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, उसके बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दिन में जलभराव की कम से कम 10 शिकायतें मिलीं और उनमें से अधिकांश को एक घंटे के भीतर ही दूर कर दिया गया।
आईएमडी ने शनिवार शाम और रविवार को सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तथा कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे पूर्वी राजस्थान में सड़क और रेल संपर्क बाधित हो गया है, जहां सबसे अधिक बारिश हुई है, तथा जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सड़क और रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं। जलभराव की वजह से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है।
आपदा राहत मंत्री किरोड़ी मीणा आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कोटा संभाग के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह तक 10 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे व्यापक जलभराव हो गया।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.