नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चंपावत में हादसे में मारे गए 11 लोगों के परिवार को दो लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने साथ ही हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.’
उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
पीएम मोदी ने आगे मुआवजे के बारे में लिखा कि ‘उत्तराखंड के हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से दो लाख रुपए देने की घोषणा की है. घायलों के पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.’
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to an accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर मौजूद है और शवों की तलाश कर रही है. हम सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.
It's a sad incident. 11 people died after their car fell into a gorge. The administration is present at the spot and searching for the bodies. We are taking all the necessary action: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on Champawat accident pic.twitter.com/YiHaZ9J8sz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
गौरतलब है कि चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर सोमवार देर रात एक वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार 11 बारातियों की मृत्यु हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि खड्ड से पांच शवों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि अन्य शवों को निकालने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि घायलों को चंपावत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंपावत जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात 10 बजे हुए हादसे की सूचना मध्यरात्रि के बाद तीन बजे मिल पायी जिसके बाद तलाश एवं बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त मैक्स वाहन टनकपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे बारातियों को लेकर डांडा ककनाई गांव जा रहा था.
यह भी पढ़ें : पंजाब चुनाव में ‘आप’ को लेकर सुगबुगाहट फिर तेज लेकिन 2017 का अनुभव इसे जरूर सता रहा